रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- लोनी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा ने किया छठ घाटों का निरीक्षण छठ पर्व का महत्व अत्यंत पवित्र और जनआस्था से जुड़ा हुआ है। इस अवसर पर लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने आज नगर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बनाए जा रहे छठ घाटों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने DLF, राम विहार, SLF, रेल विहार, राहुल गार्डन तथा प्रशांत विहार सहित कई अन्य क्षेत्रों में चल रहे तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, जल निकासी और सुरक्षा प्रबंधों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
रंजीता धामा ने कहा कि छठ पर्व लोक आस्था और स्वच्छता का प्रतीक है। नगर पालिका का प्रयास है कि सभी श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और सुगम वातावरण मिले ताकि वे श्रद्धा और उत्साह के साथ पूजा-अर्चना कर सकें।”
अध्यक्ष ने यह भी निर्देश दिया कि छठ घाटों के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया जाए, पर्याप्त रोशनी और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के अधिकारीगण, सफाई निरीक्षक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभासद रामनिवास त्रिपाठी, रामरत्न झा, आलोक झा,अमनीष झा, कमल कुमार त्रिपाठी सहित सैकडों की संख्या मे कालोनी वासी उपस्थित रहे।