जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, इंदिरापुरम में अग्नि सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, इंदिरापुरम में आज अग्नि सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला दि एजुकेशन एकेडमी के सहयोग से आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में अग्नि सुरक्षा, रोकथाम के उपायों तथा आपातकालीन परिस्थितियों में सतर्कता और तत्परता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

कार्यशाला का संचालन राहुल पाल (चीफ फायर स्टेशन ऑफिसर, वैशाली) एवं मूलचंद सिंह (फायर स्टेशन ऑफिसर, वैशाली गाज़ियाबाद) द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को अग्नि सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग, आग लगने की स्थिति में बचाव के तरीके तथा तुरंत की जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को फायर ट्रक का लाइव डेमो भी दिखाया गया, जिसमें उन्हें आग बुझाने की प्रक्रिया और फायर ब्रिगेड के कार्य करने के तरीके को नज़दीक से समझने का अवसर मिला। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक कार्यशाला में भाग लिया और फायर सेफ्टी के महत्त्व को समझा। इस आयोजन ने न केवल बच्चों में जागरूकता बढ़ाई, बल्कि उन्हें आपात स्थिति में आत्म-सुरक्षा के लिए सक्षम भी बनाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post