रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास, निर्यात संवर्धन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल नंदी से समरकूल ग्रुप के चेयरमैन और भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव कुमार गुप्ता ने दिल्ली में मुलाकात करते हुए, उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर, आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर उद्यमी संजीव कुमार गुप्ता ने औधोगिक विकास मंत्री से व्यापार एवं औधोगिक संबंधित मुख्य विषयों पर सार्थक चर्चा के साथ सरकार द्वारा औधोगिक रखरखाव संबंधित 72 रू प्रति वर्ग मीटर चार्ज लगाने पर संशोधन संबंधित ज्ञापन पर राहत का आस्वासन देते हुए नंद गोपाल नंदी ने भरोसा दिया कि जल्दी ही इसमें संशोधन किया जायेगा।
सरकार उत्तर प्रदेश में औधोगिक विकास संबंधि सभी परेशानीयों में उद्यमियों के साथ है। इस मुलाकात में उनके साथ तरूण ढींगरा भी उपस्थित रहे।