रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- राजकुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गाज़ियाबाद में आईईईई सप्ताह के अंतर्गत आईईईईई दिवस 2025 का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर इंजीनियरिंग के छात्रों में तकनीकी नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करने पर बल दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. अमित सिंघल (ब्रांच काउंसलर) ने छात्रों को आईईईई के उद्देश्य, सदस्यता के लाभों एवं इसके अंतरराष्ट्रीय नेटवर्किंग अवसरों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्रों को ऐसे वैश्विक संगठनों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जिससे उनके तकनीकी और पेशेवर कौशल में वृद्धि हो सके।
इस दौरान आईईईई छात्र शाखा के वार्षिक न्यूज़ लेटर “आईईईई आर्काइव” का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ. बी.सी. शर्मा ने भी विद्यार्थियों को आईईईई से जुड़कर अपने तकनीकी ज्ञान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने के लिए प्रेरित किया।
इसके उपरांत डॉ. आयुषी प्रकाश (एग्जीक्यूटिव कमिटी मेंबर, आईईईई यूपी सेक्शन) ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को तकनीकी क्षेत्र में निरंतर सीखने, नवाचार को अपनाने और वैश्विक तकनीकी उत्कृष्टता की दिशा में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आईईईई सदस्यता से मिलने वाले संसाधनों, अनुसंधानl सहयोग और प्रोफेशनल डेवलपमेंट के अवसरों पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के संपन्न होने से पूर्व फैकल्टी कोऑर्डिनेटर एवं आईईईई सीनियर मेंबर डॉ.l गगनजोत कौर एवं डॉ. विनीत श्रीवास्तव ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा आईईईई छात्र शाखा के सभी सदस्यों के उत्साह और समर्पण की सराहना की। आईईईई छात्र शाखा की टीम ने पूरे आयोजन का कुशलतापूर्वक संचालन किया।
कार्यक्रम के समापन पर वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल, ग्रुप एडवाइज़र डॉ. लक्ष्मण प्रसाद, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. डी.के. चौहान, डायरेक्टर डॉ. बी.सी. शर्मा, डीन एकेडेमिक्स डॉ. आर.के. यादव एवं डॉ. अमित सिंघल (ब्रांच काउंसलर) ने ऐसे आयोजनों को छात्रों के समग्र विकास के लिए आवश्यक बताया और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने की सराहना की।