गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेट की उप विजेता रही मार्ग दर्शन क्रिकेट अकैडमी




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- मार्ग दर्शन क्रिकेट अकैडमी गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 19 का फाइनल 43 रन से हार गई। इससे टीम को उप विजेता बनकर ही संतोष करना पडा।  फाइनल में टीम को सिटी क्रिकेट अकैडमी ने 43 रन से हराया। टूर्नामेंट का फाइनल राजनगर एक्सटेंशन के एके क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया जिसमें फाइनल सिटी क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम 37.1 ओवर में 322 रन का विशाल स्कोर खडा कर आउट हो गई। हर्षित अनेजा ने 144 रन की पारी खेली। वियान अरोरा ने 59 रन बनाए। 

मोनू कुमार ने 3 व सौरव कुमार सिंह ने 2 विकेट लिए। 323 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मार्ग दर्शन क्रिकेट अकैडमी 40 ओवर में 8 किवेट पर 279 रन ही बना सकी। इस प्रकार उसे फाइनल में  43 रन से हार मिली और  उसे उप विजेता बनकर ही संतोष करना पडा। टीम के सौरव कुमार सिंह ने 111 रन की शतकीय पारी खेली। युवराज शर्मा ने 67 व बिष्णु चौहान ने 36 रन का योगदान दिया। नकुल यादव, आरित कपूर व जसकरन सिंह ने 2-2 विकेट लिए। सिटी क्रिकेट अकैडमी के हर्षित अनेजा को मैन ऑफ द मैच व मार्ग दर्शन क्रिकेट अकैडमी को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post