पर्यावरण दिवस पर अमित्र थिएटर में उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गाजियाबाद द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- पर्यावरण दिवस के अवसर पर अमित्र थिएटर में उ प्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गाजियाबाद द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय था,,Ending plastic pollution,, जिसमें लगभग 52 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया सभी छात्रा नगर निगम बालिका इण्टर कॉलेज सिहानी, मकनपुर एवं कैला भट्टा की थी। कार्यक्रम का शुभारंभ बी एल बत्रा एडवोकेट द्वारा सभी अतिथियों के स्वागत के साथ किया गया। छात्राओं में बहुत ही उत्साह था और पेंटिंग भी उत्कृष्ट थी चयन समिति द्वारा निर्णय बहुत ही सतर्क हो लिया। 

सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया मकनपुर शाखा की सोनम सिंह ने, दूसरा स्थान रहा सिहानी शाखा की वैशाली तथा तीसरे स्थान पर मकनपुर से अंजलि रही। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान रुक्मण ने प्राप्त किया दूसरा स्थान निशा ने प्राप्त किया एवं तृतीय स्थान पर कैला भट्ठा शाखा की नविया रही। पेंटिंग इतनी उत्कृष्ट थी कि समिति द्वारा चार छात्राओं मानी सिंह सलेहा,रीजा को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।  

अमित्र फाउन्डेशन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गाजियाबाद की ओर से आयोजित इस कार्यकर्म में बोर्ड की ओर से ए एस ओ रश्मि आर्या जी ने छात्राओं का आभार व्यक्त किया कि कॉलेज की छुट्टियों के बाद भी आप सभी यहां मौजूद हैं मुझे अच्छा लगा, पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी आप इसी प्रकार से एकजुट होकर कार्य करेंगे तो आपको निश्चित ही जीत मिलेगी।

अमित्र फाउन्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एल बत्रा एडवोकेट ने कहा कि हमें पर्यावरण केवल एक दिन के लिए ही नहीं बचाना या इसके लिए कार्य करना यह तो हमें प्रतिदिन करना होगा यह कार्य छात्र छात्राएं बेहतरी कर सकती हैं। नगर निगम बालिका इण्टर कॉलेज सिहानी की प्रधानाचार्या श्रीमती सत्यवीर कौर जी द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप स्वयं ही अपनी रक्षा करें अपनी प्रकृति की रक्षा करें यही आप सभी के लिए सबसे अच्छा काम है । इस अवसर पर बोर्ड की ओर से उपस्थित अधिकारियों की ओर से सभी छात्राओं को पुरस्कार के अतिरिक्त प्रमाण पत्र भी दिए गए और भेंट भी दी गई। 

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गाजियाबाद की ओर से अधिकारी रश्मि आर्या जी, लता जी, कोमल जी संगीता जी, अनिल गुप्ता जी रहे तथा सिहानी शाखा की प्रधानाचार्या श्रीमती सत्यवीर कौर एवं निमिशा जी, कैला भट्टा शाखा से शामरीन जी अमित्र फाउन्डेशन की ओर से नितिन अग्रवाल संजय दाधीच रहे । अंत में अमित्र फाउन्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एल बत्रा एडवोकेट द्वारा सभी छात्राओं का अधिकारियों का एवं शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post