जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप का समापन




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- विजयनगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में 16 मई से 30 मई तक आयोजित PARENT KID SUMMER CAMP में बच्चों व उनके माता पिता ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। 

बच्चों ने अपनी प्रतिभा से दिखाया कि वे शिक्षा ही नहीं हर क्षेत्र में आगे हैं। PARENT KID SUMMER CAMP का समापन स्कूल के चेयरमैन जे.के.गौड़ ने किया। उन्होंने कहा कि इस बार समर कैंप में बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिला, बच्चों के साथ इस बार उनके अभिवावकों ने भी बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।
स्कूल के डायरेक्टर डॉ करूण कुमार गौड़ ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके, इस उददेश्य से ही समर कैंप का आयोजन किया जाता है। समर कैंप में बच्चे प्रत्येक दिन विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर इंजॉय किया।
 

स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू गौड़ ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जहां बच्चों की प्रतिभा निखरती है, वहीं उनकी गर्मियों के अवकाश का सदुपयोग भी हो जाता है। बच्चों को सम्मानित भी किया गया।
समर कैंप में आर्ट, डांस, पर्सनलेटी डेवलपमेंट जम्बा गायन आदि गतिविधियों के अलावा कई खेल प्रतियोगिताएं भी हुईं जिनमें सैकडों बच्चों ने भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post