6 जून को All India Mayors & RWAs Summit का आयोजन: कोरवा-यूपी


◼️गाजियाबाद मे अप्रत्याशित गृहकर मे वृद्धि का  मुद्दा भी शिखर सम्मेलन मे उठाया जाएगा



रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुये कोंफड्रेशन आफआरडब्लू - उत्तर प्रदेश ( कोरवा-यूपी ) के मुख्य संरक्षक कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने बताया की 6 जून ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्स्पो सेंटर मे All India Mayors & RWAs Summit  का आयोजन किया जाएगा। ये आयोजन मुख्य: कोरवा-यूपी की तरफ से किया जा रहा है। इस आयोजन का उदघाटन बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के केबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा होंगे।

कोरवा-यूपी के अध्यक्ष डा पवन कौशिक ने बताया की कोरवा-यूपी का मुख्यालय गाजियाबाद मे है। All India Mayors & RWAs Summit का यह चौथा वार्षिक सम्मेलन है। इस शिखर सम्मेलन मे म्युनिसिपल मुद्दे उठाए जाएँगे विशेष तौर पर जल संरक्षण और कूड़ा निस्तारण।

कोरवा-यूपी के मुख्य सलाहकार डा आर के आर्या ने बताया की All India Mayors & RWAs Summit मे गाजियाबाद की मेयर श्रीमति सुनीता दयाल, बेलारी के मेयर एम नंदिशा, अमृतसर के मेयर जे एस मोती भाटिया, दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह, प्रयागराज के मेयर गणेश केशरवानी, गेंगटोक के मेयर शेरिंग पाल्डेन भूटिया, देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल सहित अनेकों मेयर के साथ आर डब्लू एस के शीर्ष लीडर्स देश के विभिन्न हिस्सो से भाग लेंगे।

  
कोरवा-यूपी के महासचिव कैलाश चंद शर्मा ने ज़ोर देकर कहा की गृह कर भी एक म्युनिसिपल मुद्दा है। उन्होने बताया की नगर निगम को जो ग्रांट मिलती है उसमे 20% परफ़ोर्मेंस ग्रांट होती हैं। गाजियाबाद  नगर निगम परफ़ोर्मेंस ग्रांट को लंबे समय से क्लेम कर रहा है। हमारी मांग है की जब तक हाउस टेक्स की अत्याधिक वृद्धि को कम नहीं किया जाता तब तक परफ़ोर्मेंस ग्रांट क्लेम न की जाये। प्रेस वार्ता में कोरवा यू पी के शीर्ष पदाधिकारियों द्वारा घोषणा की गयी गाजियाबाद में गृह कर वृद्धि का मुद्दा 6 जून को ग्रेटर नोएडा में आयोजित अखिल भारतीय मेयर्स एवम आर डब्ल्यू ए शिखर सम्मलेन में पुरजोर ढंग से उठाया जायेगा।

इस अवसर पर एमएल वर्मा, गौरव सेनानी ज्ञान सिंह, आई सी जिंदल , सी सी बाबू , डी के शर्मा, जीएस सिद्धू , संध्या त्यागी , डा मधु सिंह , ऐडवोकेट अंशु त्यागी, राज कुमार त्यागी, विनोद जिंदल, विजय कुमार वर्मा , ललित शर्मा , संदीप गुप्ता , पुनीत गुप्ता , सुमित गौतम, नेम पाल चौधरी , मुकेश अग्रवाल, सविता शर्मा ने एक सुर में कहा कहा की All India Mayors & RWAs Summit को एक तरह से गाजियाबाद ही होस्ट करता आ रहा है इसलिए गाजियाबाद प्रशासन को भी इसमे मदद करनी चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post