श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा जी ब्लॉक कविनगर में विशेष आयोजन




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- गुरुद्वारा जी ब्लॉक कविनगर में पंचम गुरु धन धन साहिब श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर एक विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर मानवता के लिए दी गई उनकी शहादत पर कीर्तन व गुरुवाणी के पश्चात ठंडे जल की छबील लगाई गई।

मुख्य अतिथि का सम्मान:
- भाजपा महानगर अध्यक्ष का सम्मान: भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने गुरुद्वारे में माथा टेककर गुरु जी की शहादत पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष रविंदर सिंह जौली ने सरोपा व चित्र भेंटकर उनका सम्मान किया।

मयंक गोयल का बयान:
- मानवता की राह: मयंक गोयल ने कहा कि सिख गुरुओं ने मानवता के लिए शहादत देकर समाज को मानवता की राह दिखाई।

आयोजन में उपस्थित लोग:
- सरदार एस पी सिंह और अन्य: इस अवसर पर सरदार एस पी सिंह, गुरमिंदर सिंह, ज्ञानी राजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, एस सी ढींगड़ा, हेमंत, सचिन व राजेश आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post