आचार्य सुधांशु जी महाराज के प्रवचन हेतु कलश शोभा यात्रा सफलतापूर्वक सम्पन्न




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- विश्व विख्यात संत एवं समाज सुधारक सुधांशु जी महाराज के 4 दिवसीय विराट भक्ति सत्संग कार्यक्रम हेतु रामलीला मैंदान, घंटाघर, गाजियाबाद में 4 दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम 5 से 8 दिसम्बर तक होने जा रहा है। ज्ञात हो कि इसका भूमि पूजन 27 नवम्बर को किया गया था।
आज एक भव्य विशाल कलश शोभा यात्रा, शिव मन्दिर, नेहरू नगर से आरम्भ कर रामलीला मैदान, घंटाघर तक निकाली गई। इस यात्रा में जहाँ एक ओर 108 महिलाये सिर पर कलश धारण करके चल रही थी वही अनेक महाराजश्री के कार्यक्रम के सुन्दर-सुन्दर बोर्ड लगे हुए और उनके भजन बजाते हुए अनेक ई-रिक्शा, अनेक कारे एवं स्कूटर इत्यादि पर लोग शामिल हो रहे थे। साथ ही बहुत सारे कार्यकर्ता गले में पटके डालकर पूर उत्साह के साथ नाचते गाते हुए महाराजश्री के कार्यक्रम का संदेश देते हुए और घर-घर में पर्चे बाटते हुए चल रहे थे। कुल मिलाकर यह एक बहुत ही सुन्दर और भव्य झाँकी थी।  

कलश शोभा यात्रा प्रात 10 बजे आरम्भ हुई थी जिसका विराम रामलीला ग्राउण्ड, घंटाघर पहुँचकर अपरान्ह 12:30 बजे बडे आनन्द और उल्लास के साथ हुआ एवं इसके उपरान्त भण्डारा प्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें महाराजश्री के सैकडों शिष्यों द्वारा भाग लिया गया। रैली का सफलतापूर्वक आयोजन बहुत ही संगठित और सुव्यवस्थित तरीके से किया गया था, जिसका श्रेय पुलिस, प्रशासन और मीडिया की मदद को जाता है।

गाजियाबाद मण्डल के प्रधान सुरेन्द्र मोहन शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि सुधांशु जी महाराज का प्रवचन कार्यक्रम 5 दिसम्बर को सांय 4:30 बजे से शुरू होकर 8 दिसंबर के सांयकाल तक दो सत्रों में चलेगा। जिसमें सुबह 9 से 11 बजे तक ध्यान साधना एवं सायंकाल 4:30 से 6:30 बजे तक महाराज श्री द्वारा प्रवचन कार्यक्रम हुआ करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि जो भक्तगण महाराज श्री से दीक्षा लेना चाहते है वह 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे दीक्षा ले सकते है। इस कार्यक्रम में कोई भी धर्मप्रेमी भाग ले सकता है। कहने की आवश्यकता नहीं है कि सुधांशु जी महाराज के प्रवचनों को सुनकर हजारों हजारों व्यक्तियों ने गलत मार्ग को छोड़कर सही मार्ग अपनाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post