गाज़ियाबाद: रामलीला मैदान घंटाघर में सुधांशु जी महाराज की कथा का जोर-शोर से प्रचार





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- भूमि पूजन के उपरान्त श्री सुधांशु जी महाराज के कार्यकर्ता प्रस्तावित प्रवचन कार्यक्रम की तैयारी में तेजी से जुट गये है। श्री सुधांशु जी महाराज का चार दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम 5 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक रामलीला ग्राउण्ड, घंटाघर में होने जा रहा है। 27 नवम्बर को भूमि पूजन के तुरन्त बाद से ही कार्यकर्ताओं का एक जथ्था महानगर के किसी न किसी क्षेत्र में रोज कार रैली निकालता है। अबतक इनके द्वारा ट्रांसहिण्डन क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र, राजेन्द्र नगर, चन्द्र नगर, सूर्य नगर, रामप्रस्थ, श्याम पार्क, लाजपत नगर, वैशाली, कौशम्बी, इन्दिरापुरम, वसुन्धरा क्षेत्रों में रैली निकाली जा चुकी है। 

साथ ही पिछले 2 दिन में राजनगर, कविनगर, संजयनगर, शास्त्रीनगर, चिरंजीव विहार, गोविन्दपुरम, स्वर्णजयन्तीपुरम, नेहरू नगर, लोहा मण्डी, पटेल नगर, लोहिया नगर, नन्दग्राम में कार रैली निकालकर, महाराज श्री का सेवा, सिमरन सत्संग, सहयोग, सर्मपण और सौहार्द का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया है। ताकि सुधांशु जी महाराज को सुनने के लिये अधिक से अधिक लोग सत्संग स्थल पर पहुँच सके।

मिशन के कार्यकताओं द्वारा अनेक होर्डिंगं लगाकर, ई-रिक्शा चलाकर व पैम्पलेट बाँटकर व सोशल मीडिया का प्रयोग करके यह प्रचार किया जा रहा है। मिशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र मोहन शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि हमारा उद्देश्य गाजियाबाद महानगर के प्रत्येक नागरिक तक इस कार्यक्रम कर सदेश पहुँचाना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग श्री सुधांशु जी महाराज के प्रवचन सूत्रों को अपनाकर अपने जीवन की धारा को सही दिशा में बदल सके।

श्री शर्मा द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि 4 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे महिलाओं द्वारा एक कलश यात्रा, शिव मन्दिर, निकट होली चाईल्ड स्कूल से आरम्भ की जायेगी जो कि नेहरू नगर, गाँधी नगर होते हुए जी०टी० रोड के माध्यम से रामलीला मैदान पहुँचकर विश्राम लेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post