रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- मुख्यचिकित्सा अधिकारी अखिलेश मोहन द्वारा प्रेस नोट जारी किया गया। जिसमें बताया गया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। इसके लिये जनपद के समस्त सरकारी चिकित्सालयों, निकटतम सामुदायिक / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है।
लाभार्थी अपने निकटतम जनसेवा केन्द्रों पर आधार कार्ड के साथ आयुष्मान बनाये जाने हेतु आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त लाभार्थी स्वयं beneficiary.nha.gov.in पोर्टल के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु आवेदन कर सकते हैं। पंचायत सहायकों एवं सी०एच०ओ० के सहयोग से भी आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है।