रिपोर्ट :- अजय रावत - विशाल वाणी
गाजियाबाद :- गाजियाबाद विधानसभा सीट के लिए आज हुए मतदान के लिए जिला प्रशासन की ओर से ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय के प्रांगण में बने बूथ को पिंक बूथ बनाया गया था, जिसमें सिविल डिफेंस की महिला वार्डन एवं पदाधिकारी उपस्थित रहीं। सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल एवं विभाग के सहायक उपनियंत्रक गुलाम नबी के नेतृत्व में महिला वार्डनों ने सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक पिंक बूथ पर अपनी जिम्मेदारी पूरी की।
इस दौरान सिविल डिफेंस की वार्डनों ने व्हील चेयर के माध्यम से बुजुर्ग मतदाताओं को बाहर से अंदर तक पहुंचाने में भी मदद की तथा अन्य कई मतदाताओं का सहयोग किया। इस मौके पर एडीसी गुलाम नबी, प्रभारी डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, हर्ष वर्मा, संध्या त्यागी, रेखा अग्रवाल, मंजू गर्ग, हेमा शिवपुरी, संगीता वर्मा, कावेरी, मनोज कुमार, देवकी नंदन शर्मा, पल्लवी शर्मा, श्रीवा अग्रवाल, पूनम शर्मा , वर्षा सहित कई वार्डन उपस्थित रहीं।