भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन में रोड शो, विकास बंसल ने किया स्वागत





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाज़ियाबाद :- सदर सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने अपने उम्मीदवार संजीव शर्मा के समर्थन में रोड शो निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। रेलवे रोड बजरिया स्थित गुरुद्वारे से शुरू होकर रोड शो घंटाघर बाजार पहुंचा, जहां धर्म यात्रा महासंघ ने पुष्प वर्षा और माला पहनाकर भव्य रूप से संजीव शर्मा का स्वागत किया ¹।


रोड शो की मुख्य बातें:

- _रोड शो की शुरुआत_: रेलवे रोड बजरिया स्थित गुरुद्वारे से हुई।
- _रोड शो का समापन_: घंटाघर बाजार में हुआ।
- _स्वागत समारोह_: धर्म यात्रा महासंघ द्वारा पुष्प वर्षा और माला पहनाकर स्वागत किया गया।

- _विकास बंसल का बयान_: धर्म यात्रा महासंघ के अध्यक्ष विकास बंसल ने कहा, "चारों तरफ योगी मोदी की लहर है। जनता के पास भाजपा के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। शहर सीट पर एक तरफा संजीव शर्मा की ऐतिहासिक जीत होगी। अधिक मतों के मार्जन से संजीव शर्मा विधानसभा में पहुंचेंगे।"

Post a Comment

Previous Post Next Post