रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित गुरुकुल द स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव का विषय गांधीः कल से कल तक था। वार्षिकोत्सव में स्कूल के बच्चों ने महात्मा गांधी के विचारों, आदर्शों और संदेशों पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और उनके समय से लेकर आज तक के युग में उनकी प्रासंगिकता को,समझाया। मुख्य अतिथि डॉण् मिताली जयसवाल व विशिष्ट अतिथि रुचि गुप्ता ने वार्षिकोत्सव का उदघाटन किया। बच्चों ने नृत्यए नाटक और गीतों के माध्यम से गांधीजी के जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रस्तुत किया गया।
दांडी मार्च और सत्याग्रह आंदोलन पर आधारित प्रस्तुतियां सभी को बहुत पसंद आईं। आत्मनिर्भरता और अहिंसा के साथ पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सद्भाव जैसे मौजूदा मुद्दों पर भी बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दी। विद्यालय के निदेशक सचिन वत्स ने कहा कि गांधीजी के आदर्श केवल उनके समय के लिए नहीं थे, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा देते रहेंगे। प्रशासनिक निदेशक शिखा वत्स, प्रधानाचार्य गौरव बेदी, विद्यालय प्रमुख सुष्मिता आदि भी मौजूूद रहे।