रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा क्षेत्रों में और भारतवर्ष के कुछ अन्य राज्यों में 20 नवंबर 2024 को होने वाले चुनाव के दृष्टिगत टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव डॉ.अतुल कुमार जैन ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद को पत्र लिखकर निवेदन किया था कि 20 नवंबर को चुनाव होने वाले जनपदों में संस्थान,बैंक इत्यादि को बंद एवं अवकाश की घोषणा की गई है इसलिए 20 नवंबर की अंतिम तिथि को बढ़ाया जाए।
उसी क्रम में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने अब अंतिम तिथि 23 नवंबर 2024 तक कर दी है जिसके लिए सभी संस्थानों की ओर से अध्यापकों और छात्रों की ओर से डॉ.अतुल कुमार जैन ने अखिल भारतीय तकनीकी परिषद के अध्यक्ष और सदस्य सचिव का धन्यवाद ज्ञापित किया है।