रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- साहिबाबाद स्टार्स इलेविन व दिल्ली सुपर किंग्स ए के बीच हुए टी 20 मैच में साहिबाबाद स्टार्स इलेविन को शानदार जीत मिली। टीम ने दिल्ली सुपर किंग्स ए को 107 रन से हरा दिया। क्रिकेज क्रिकेट ग्राउंड राजनगर एक्सटेंशन पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर साहिबाबाद स्टार्स इलेविन ने पहले बल्लेबाजी की व 20 ओवर में 6 विकेट पर 270 रन का विशाल स्कोर बनाया।
निहित ने महज 36 गेंद पर 16 चौकों व 3 छक्कोंकी मदद से 102 रन की शतकीय पारी खेली। एडी ने 38 गेंद पर 78 रन का योगदान दिया। अमित गोयल ने 5 विकेट लिए। 271 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली सुपर किग्स ए 19.1 ओवर में 163 रन पर आउट हो गया। निशांत ने 14 गेंद पर 41 रन, अखिल जैन ने 31 व अवतार सिंह ने 29 रन का योगदान दिया। जेम्स चौधरी व अमित राठौर ने 2’2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शतक लगाने वाले निहित को दिया गया।