रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा से मुलाकात हुई, जिसमें कोरी समाज की तीनों मूल समस्याओं के विषय पर चर्चा की गई। इस मुलाकात के दौरान सुनील शर्मा ने आश्वासन दिया कि वे कोरी समाज की सभी मांगों को पूरा कराएंगे।
मुलाकात के मुख्य बिंदु:
मांग पत्र का प्रेषण: सुनील शर्मा के द्वारा केशव प्रसाद मौर्य और योगी आदित्यनाथ को कोरी समाज का मांग पत्र भेज दिया गया है।
- आश्वासन: सुनील शर्मा ने कहा कि वे कोरी समाज के साथ हैं और उनकी सभी मांगों को पूरा कराएंगे।
मुलाकात में उपस्थित लोग:
- लेखराज माहौर एडवोकेट: मुलाकात में लेखराज माहौर एडवोकेट, सुरेश कोरी, चंपा माहौर, धनपाल सिंह कोरी और राकेश कोरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।