झाँसी उत्तर प्रदेश के लक्ष्मी मेडिकल कालेज की घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाज़ियाबाद :- शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव पार्क जी0 टी0 साहिबाबाद के प्रांगण में लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा झाँसी उत्तर प्रदेश के लक्ष्मी मेडिकल कालेज के नवजात गहन देखरेख कक्ष में भयंकर आग लगने के कारण 10 बच्चों का कालकलवित हो जाना और कई दर्जन बच्चों का गंभीर रूप से झुलस जाने की घटना  पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए प्रशासन और शासन की असफलता और लापरवाही की घोर निंदा करते हुए दोषियों पर अपराधिक वाद दर्ज कर क़ानूनी कार्यवाही की मांग की है, इस अवसर पर पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इस अपार कष्ट को झेलने के लिए सर्वशक्तिमान सत्ता से प्रार्थना की गयी, मोमबत्ती जलाकर शोक व्यक्त किया गया, तथा जिन बच्चों ने धरती पर पांव ही नहीं रखा, ऑंखें भी नहीं खोली, उन्हें स्मरण किया गया, इस करुणा, पीड़ा के वातावरण शोक में शामिल सभी की ऑंखें नम  हो गयी।
       
इस अवसर पर लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव ने कहा कि इतनी भयंकर घटना घटित होने के बाद प्रशासन, शासन के लोगों के स्वागत की तैयारी कर चूना सड़क पर लगाना, निंदनीय और संवेदनशून्यता को दर्शाता है, ऐसी घटनाओं पर भी कार्यपालिका के कुछ लोग व्यस्थापिका की चरण वंदना में लग अपने काले कारनामों को छिपाने में लग जाते है, अस्पताल प्रबंधन भी इस घटना के लिए जिम्मेदार है, जहाँ तत्काल बच्चों को बचाने का कोई बंदोबस्त नहीं किया गया, आग बुझाने वाले उपकरण भी एक्सपायर पुराना सिलेंडर चार-पांच साल पहले ही अपनी आग बुझाने की क्षमता को खो चूका है, इस ह्रदय विदारक घटना से मेडिकल कालेज के प्राचार्य एन0 एस0 सेंगर ने अपनी जिम्मेदारी का सही निर्वहन नहीं किया, वह उत्तरदायी है, जाँच कर उचित कार्यवाही की मांग की गयी, जिससे ऐसी भयंकर, शर्मनाक, पीड़ादायक घटना की पुनरावृति न हो। सभी शामिल साथियों ने 2 मिनट का मौन रख कर परिवार को इस दुःख की घडी में धैर्य रखने की सर्वशक्तिमान से प्रार्थना की, नवजात बच्चों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
       
शोक कार्यक्रम में शामिल रहे, राम दुलार यादव, अनिल मिश्र, राम प्यारे यादव, हरिराम, एस0 एस0 तिवारी, हरिकृष्ण, जगन्नाथ प्रसाद, अमृत लाल चौरसिया, नवीन कुमार, फूलचंद वर्मा, विनोद त्रिपाठी, हुकुम सिंह, राजेन्द्र, सम्राट सिंह आदि ने भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post