रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज एवं जिला एथलेटिक एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा किड्स, जूनियर और सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला एथलेटिक एसोसिएशन गाजियाबाद के अध्यक्ष अजय प्रमुख, सेक्रेटरी लिखी राम चौधरी, विद्यालय के मैनेजर देवेंद्र कुमार त्यागी और विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र शर्मा उपस्थित रहे।
पुरस्कार वितरण और उत्साह वर्धन:
- छात्रों के लिए पुरस्कार वितरण: विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए, जिससे उनका हौसला बढ़े और वे अपने खेल में और भी मेहनत करें।
- बच्चों का उत्साह वर्धन: उपस्थित अतिथियों ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
आयोजन का उद्देश्य:
इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना और उन्हें अपने कौशल को विकसित करने के अवसर प्रदान करना है। जिला एथलेटिक एसोसिएशन गाजियाबाद और महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप में विभिन्न आयु वर्ग के छात्रों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया